रिषिकेष, नवम्बर 4 -- डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को इंटर-स्कूल रोबोटिक्स चैलेंज 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने प्रथम, द हॉराइजन स्कूल ने द्वितीय और मां आनंदमयी विद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपने अभिनव विचारों, तकनीकी समझ और टीमवर्क के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को सीमित समय में एक कार्यात्मक रोबोट तैयार करने की चुनौती दी गई, जिसे विशेष रूप से तैयार किए गए अवरोधक पथ से गुज़रना था। विद्यार्थियों ने असाधारण नवाचार, रचनात्मक सोच और सटीक तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए निर्णायकों एवं दर्शकों को अत्यंत प्रभावित किया। प्रतियोगिता में डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने प्रथम, द हॉराइजन स्कूल ने द्वितीय और मां आनंदमयी विद्यालय ...