मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- कांठ रोड स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में एक दिवसीय इंटर स्कूल रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया। इसमें 15 से अधिक स्कूलों की 32 टीमों के लगभग 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंधक पंकज चौधरी ने किया। प्रधानाचार्य अमित कुमार राजपूत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। जिला रस्साकसी संघ के अध्यक्ष शाहवेज अली ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिले में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित जाती है। यह प्रतियोगिता तीन ग्रुप में अंडर 13,15 व 19 बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित हुई, जिसमें बालक वर्ग में ओवरऑल प्रथम स्थान पर गोया वर्ल्ड स्कूल, दूसरे स्थान पर जीडी गोयंका स्कूल व तीसरे स्थान पर कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल रहा। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सेंट मेरी बुद्...