बरेली, जुलाई 20 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। बरेली शतरंज एसोसिएशन तृतीय इंटर स्कूल चेस चैंपियनशिप का माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल शिव गार्डन ब्रांच में 26 जुलाई तक आयोजन करेगा। इसके लिए इच्छुक स्कूल अपनी एंट्री 23 जुलाई तक भेज सकते हैं। बरेली शतरंज एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर ने बताया कि दो दिवसीय चैंपियनशिप अंडर-19, अंडर -13 और अंडर- 9 आयु वर्ग में होगी। हर वर्ग के टॉप 10 खिलाड़ियों को इंडिविजुअल ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा। हर वर्ग में दो-दो बालिकाओं के लिए भी सम्मानित किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का ब्राशर सभी स्कूलों में भेजा जा चुका है। एंट्री के लिए एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर से 8077653538, अभय मोहन शर्मा से 9084771486 पर और नीरज रावत से 9634095834 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन...