मिर्जापुर, जून 22 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के तीन वार्डो शुक्लहा,चौबे टोला एवं गोसाई तालाब में सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग, ढक्कन आदि निर्माण कार्यों का विधि-विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया। शुक्लहा वार्ड के तीन स्थानों प्रसाद के पूरा, कतवारू का पूरा और भजन के पूरा में नाली मरम्मत, ढक्कन और मिट्टी उठाव, इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया है। जबकि चौबेटोला वार्ड के चिनिहवा इनारा, तेलियागंज रोड की पटरी पर इंटरलॉकिंग और मरम्मत,गोसाई तालाब वार्ड के अनंतपुरम कॉलोनी, शिक्षा विभाग के सामने गली में मिट्टी पटाव, रिटेनिंग वाल, इंटरलॉकिंग,सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया है। इस मौके पर कमलेश मौर्या, गोवर्धन यादव,नीरज गुप्ता,अजय,मोदनवाल,किशन कसेरा,डाली अग्रहरि,श्याम सिंह,राम सिंह,राकेश बिंद,उमेश गुप्ता,सोनू दुबे राजकुमार केशर...