पटना, जून 1 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में 11वीं में नामांकन लेने के लिए अब तक 13 लाख 9 हजार 874 आवेदन आए हैं। यह आवदेन छात्रों ने बिहार बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से किया है। आवेदन करने वालों में 6 लाख 59 हजार 342 छात्र और 6 लाख 50 हजार 532 आवेदन आए हैं। इनमें बिहार बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के साथ ही सीबीएसई व अन्य परीक्षा बोर्ड के भी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। सोमवार को बोर्ड की ओर से मेधा सूची जारी किए जाने की संभावना है। सत्र 2025-26 में करीब 10 हजार शिक्षण संस्थानो में करीब 17.50 लाख सीटों पर नामांकन होगा। बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार दूसरी और तीसरी सूची में छात्रों को स्पॉट नामांकन की सुविधा मिलेगी। बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थी नामांकन प्रपत्र भरने से ...