बहराइच, मई 18 -- नवाबगंज, संवाददाता। जूनियर हाईस्कूल नवाबगंज को उच्चीकृत कर इंटर कॉलेज बनाया जाएगा। स्कूल प्रांगण के खाली पड़े मैदान में क्लास रूम आदि बनाने का काम शुरू हो गया है। इसे लेकर ग्रामीणों व स्थानीय खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त है। रविवार को खिलाड़ियों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रधान प्रतिनिधि बेचेलाल जायसवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर भवन निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कस्बेवासियों के खेलने के लिए कस्बे में कोई खेल-कूद के मैदान नहीं हैं। इसकी वजह से लोग जूनियर हाईस्कूल नवाबगंज मैदान को खेलने कूदने के लिये प्रयोग कर रहे हैं। इस मैदान पर कॉलेज बन जाने से लोगों को खेलने में दिक्कत होगी। खिलाड़ी अकील अहमद, आफरीदी, इसरार अहमद खान, आंनद सिंह ने बताया कि यहां कॉलेज बनने लोग खेल-कूद से व...