कटिहार, फरवरी 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार कदाचार पर पूरी तरह लगाम कसने की तैयारी कर ली है। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने कई कड़े निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत अब हर विद्यार्थी को जारी यूनिक आईडी के आधार पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा और सभी विषयों में प्रश्नपत्र के कुल 10 सेट कोड होंगे। बोर्ड के निर्देश के अनुसार इंटर परीक्षा में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और बिहार बोर्ड द्वारा भेजे गए उपस्थिति पत्रक का मिलान किया जाएगा। दोनों दस्तावेजों में लगी फोटो मिलने के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सभी केन्द्राधीक्षकों को इस नियम का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। दो स्तर पर होगी...