साहिबगंज, दिसम्बर 6 -- पतना। बीएसके कॉलेज में इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 का परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। पूर्व में परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि विलंब शुल्क रहित 5 दिसम्बर व विलंब शुल्क सहित 12 दिसम्बर तक दिया गया था, उसे बढ़ाकर बिना विलंब शुल्क से 12 दिसम्बर व विलंब शुल्क के साथ 13 से 19 दिसम्बर तक किया गया है। इस संबंध में प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने इंटर के परीक्षा प्रपत्र भरने वाले विद्यार्थियों से अंतिम तिथि के दो दिन पूर्व ही परीक्षा प्रपत्र भरकर महाविद्यालय कांउटर में आवश्यक रूप से जमा करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...