नई दिल्ली, फरवरी 7 -- बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौटी एक छात्रा मां बन गई। छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। परिजनों ने नाबालिग के गर्भवती होने की बात किसी को नहीं बताई लेकिन हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान राज खुला तो सभी चौंक पड़े। नाबालिग ने बताया कि उसका जीजा पिछले डेढ़ साल से उसके साथ फिजिकल रिलेशन बना रहा था। मामला सामने आने और लड़की से सच्चाई उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना से क्षेत्र मे जीजा-साली के अवैध संबंध को लेकर चर्चाओं की बाजार गर्म है। पुलिस ने नाबालिग छात्रा के ब्यान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी उसके जीजा की तलाश शुरू कर दी। वह पकड़ा गया जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की छानबीन की जा रही है। पीड़...