मुंगेर, जनवरी 29 -- मुंगेर, निप्र। इन्टरमीडिएट की वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा के सफल, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को संग्रहालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परीक्षा को सफलतापूर्वक कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि आगामी 1 से 15 फरवरी के बीच इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा निर्धारित है, जिसे शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराना जिला एवं पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर स्टेटिक दण्डाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जिनके द्वारा पूरी सख्ती के साथ परीक्षा को संपन्न कर...