नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, निज प्रतिनिधि शहर के गंगारानी सिन्हा कॉलेज में विद्यार्थियों को इंटर बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर बुधवार को छात्रों ने कॉलेज में हंगामा किया। छात्र अनूप शर्मा, राजा, विकास, रौशन कुमार, अमित कुमार, मो. मिसबतुल हक, मो तौशीफ, आकाश कुमार, अमन राज, सुधांशु राज आदि ने बताया कि डॉ गंगा रानी सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार की ओर से छात्रों को इंटर का प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण उन्हें बार- बार कॉलेज का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस संबंध में छात्रों ने डीएम को आवेदन देकर कॉलेज से प्रवेश पत्र जल्द दिलवाने की गुहार लगायी है। छात्रों ने बताया कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने कहा कि एडमिट कार्ड प्रभारी प्र...