रांची, जून 6 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित तमाड़ इंटर महाविद्यालय सलगाडीह ने इस वर्ष भी बेहतर प्रदर्शन किया है। इंटरमीडिएट कला संकाय का परिणाम इस बार 99.2 प्रतिशत रहा। इस वर्ष कुल 407 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें 283 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की, जबकि 123 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए। एक छात्रा अनुत्तीर्ण रही। कॉलेज की छात्रा पूजा यादव 83.4% अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनी। वहीं रीता कुमारी 80.2% प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अनीता शोले और मोहित सिंह मुंडा 79.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य कृष्णा सिंह मुंडा ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों...