दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। लनामिवि में इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल का आयोजन 15 से 18 दिसंबर तक होगा। यह आयोजन स्नातकोत्तर खेल परिषद एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआईटी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने आर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन कर दिया है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने को लेकर गुरुवार को डब्ल्यूआईटी में निदेशक प्रो. अजय नाथ झा की अध्यक्षता में ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन नरगौना स्थित जुबली हॉल, स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग एवं भौतिकी विभाग में किया जाएगा। महिला प्रतिभागियों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी के हॉस्टल में तथा पुरुष प्रतिभागियो...