प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 8 -- - अंतू। इलाके के तारनपुर गांव निवासी संतोष तिवारी प्रताप इंटर कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज के संचालक हैं। शनिवार शाम कुछ लोग फार्मेसी कॉलेज की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। कमरे में लगी दो एलईडी टीवी, लैपटॉप, लैब का सामान, अलमारी में रखे 2800 रुपये, अभिलेख और कपड़े समेट ले गए। रात करीब 10 बजे वह विद्यालय पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। रविवार को पीड़ित ने चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी। एसओ आनंदपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...