चमोली, जुलाई 4 -- नारायणबगड़। ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नारायणबगड़ अब क्लस्टर विद्यालय के रूप में संचालित होगा। प्रधानाचार्य बीएस नेगी ने बताया कि सीईओ चमोली के आदेशानुसार इस सत्र से क्षेत्र के हाईस्कूलों का संचालन जीआईसी नारायणबगड़ में किया जाएगा। क्लस्टर विद्यालय से जुड़े छात्रों को विभाग की ओर से प्रतिदिन Rs.100 वाहन किराया मिलेगा। सभी शिक्षण संसाधन, निशुल्क गणवेश, पुस्तकें व अन्य सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का नामांकन नए सत्र में अवश्य कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...