विकासनगर, मई 24 -- अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सहिया का शनिवार को उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष गीताराम गौड़ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानाचार्य व अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने उन्हें मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें इंटर कॉलेज में निर्माणाधीन प्रयोगशाला के प्रथम तल पर एक कक्ष निर्माण, पुराने भवन के जर्जर टीन शेड की जगह सीसी छत, सभा कक्ष, प्रधानाचार्य कक्ष का जीर्णोंद्धार, सीसीटीवी अपग्रेडेशन, प्रयोगशाला सामग्री, खेल सामग्री, नवीन कंप्यूटर, वाद्य यंत्र, और टेंट व्यवस्था आदि की मांग की। गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर सभी मांगों को पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर प्रधानाचार्य जसवंत सिंह बंगारी,अभिभावक संघ के अध्...