पलामू, मार्च 5 -- विश्रामपुर। जैक सदस्य प्रसाद पासवान ने मंगलवार को रेहला-बी मोड़ स्थित संत तुलसीदास इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य सहित कई कॉलेज कर्मियों के साथ बैठक कर वर्तमान हालत की जानकारी ली। जैक सदस्य ने निरीक्षण के बाद वर्तमान कॉलेज प्रबंधन के कार्यों पर संतोष जाहिर किया। पासवान ने कॉलेज के बेहतरी के लिये कई उपाय भी सुझाया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक माहौल को और बेहतर करने के लिये हर समुचित कदम उठाया जाना चाहिए। मौके पर सुभाष चंद्र पांडेय सहित कई कॉलेज कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...