भागलपुर, सितम्बर 24 -- नवगछिया।निज संवाददाता। बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, नवगछिया में तिलकामांझी विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज कबड्डी खेल टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार से होगा। उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के सचिव मृत्युंजय सिंह गंगा मुख्य उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय कुमार जायसवाल, स्पोर्ट्स सेकेट्री तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर, प्राचार्य प्रो. दिनकर आचार्य शामिल होंगे। टूर्नामेंट के तहत 25 और 26 सितंबर को छात्रों के लीग मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 27 सितंबर को फाइनल मैच होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...