धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू इंटर कॉलेज एथलेटिक्स में ओवरऑल चैंपियन केबी कॉलेज बेरमो बना है। बेस्ट एथलीट ब्वॉय शिव कुमार सोरेन बीडीए कॉलेज पिछरी व बेस्ट एथलीट गर्ल्स खुशी कुमारी आरएसपी कॉलेज झरिया चुनी गई। पीके राय कॉलेज धनबाद की मेजबानी में शहर के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। पुरुष वर्ग में केबी कॉलेज बेरमो विजेता, पीके राय कॉलेज धनबाद उपविजेता, महिला वर्ग में विजेता केबी कॉलेज बेरमो व उपविजेता की ट्रॉफी आरएसपी कॉलेज झरिया ने कब्जा किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू रजिस्ट्रार डॉ राधानाथ त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने बताया क...