बगहा, अगस्त 17 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। नगर के दुर्गा बाग पोखरा के समीप इंटर के छात्र कुंदन कुमार (16) को कतिपय तत्वों ने चाकू मारकर घायल कर दिया है । घटना शनिवार की शाम उस वक्त घटी जब कुंदन अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लगे मेले को देखने बाइक से शहर में निकला था । नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुंदन कुमार जगदीशपुर थाना के विषुणपूरवा गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी लालबाबू प्रसाद का पुत्र है । लालबाबू अपने परिवार के साथ बरवत सेना के सरस्वती नगर में रहते हैं ।इस मामले में बसवरिया के रहने वाले दो युवकों चंदन कुमार व कौशल कुमार को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है । घायल कुंदन कुमार को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है ।उसके पीठ पर चाकू के ज़ख्म है । घायल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाएगी । जीएमस...