समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- समस्तीपुर। जिले के प्लस टू स्तरीय सरकारी स्कूलों में लैब की हालत यह है, कि सालभर के अधिकांश महीने ये बंद ही रहे, कई कभी- कभार खुले भी तो प्रयोग के लिए उनमें ना जरूरी रसायन उपलब्ध रहे और ना उपकरणों की हालत ठीक रही। कहीं, लैब मेंटेन नहीं रहे, बावजूद इसके, 27 नवंबर से घोषित इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा में अगले साल इंटरमीडिएट की फाइनल सैद्धांतिक परीक्षा देने वाले छात्र - छात्राएं शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 27 नवंबर से 29 नवंबर तक प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है, कि पूर्व की तरह इस बार भी इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा में खेल होगा। अधिकांश स्कूलों में पैक्टिकल परीक्षा की कागजी खानापूर्ति कर अंक मिलेंगे। 19 नवंबर से 26 नवंबर तक इंटरमीडिएट की सेंटअप परी...