बेगुसराय, जनवरी 15 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। वर्ष 2026 के फरवरी माह से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली उच्च माध्यमिक (इंटरमीडिएट) परीक्षा को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही में विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा विधिवत रूप से प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार से शुरू हुई प्रायोगिक परीक्षा के तीसरे दिन भी महाविद्यालय परिसर में अनुशासन, पारदर्शिता व परीक्षा समिति के निर्देशों की पूरी तरह पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया। 17 जनवरी तक परीक्षा चलेगी। प्रभारी प्राचार्य सुखशरण प्रसाद ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक निर्देशों का पालन किया जा रहा है। आंतरिक व बाह्य परीक्षकों की उपस्थ...