मथुरा, दिसम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2026 के लिए आयोजित इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण 24 जनवरी से एक फरवरी तक और दूसरा चरण दो से 9 फरवरी तक में कराई जाएंगी। मंडल वार तिथियां तय कर दी हैं। परिषद के सचिव भगवती सिंह ने आदेश जारी करके सभी मंडलों के उप निदेशक व जिलों के डीआईओएस को भेजे पत्र में कहा है कि पहला चरण 24 जनवरी से एक फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल और दूसरे चरण दो से नो फरवरी तक में अलीगढ, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के सभी जिलों में इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि 29 और 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा...