बगहा, अक्टूबर 19 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता। नगर से सटे बानूछापर के संत कबीर रोड में इंटर की छात्रा खुशी कुमारी (16) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । घटना शनिवार की देर शाम की है । थानाध्यक्ष बबलू यादव ने बताया कि मृतका खुशी कुमारी नवलपुर थाना के सेमरीमन गांव के वार्ड 13 निवासी अनूप राव की पुत्री थी । जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है । आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है । परिजनों को अगर किसी तरह की कोई शंका है तो उन्हें आवेदन लिखकर देने के लिए कहा गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री व परिवार के लोग किराए के मकान में संत कबीर रोड में भारत कुमार के मकान में रहते थे । पिछले तीन दिनों से खुशी घर में अकेली थी । परिवार के अ...