लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- कस्बा के पीडी इंटर कॉलेज में नारी सशक्तिकरण को लेकर इंटर की छात्रा को एक दिवस के लिए प्रधानाचार्य पद पर रहकर समय के महत्व को बताते हुए छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। पीडी इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापक श्याम नारायण वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया लाल शास्त्री मनोज शुक्ला की देखरेख में इंटर की छात्रा नेहा देवी एक दिवस के लिए बनी प्रधानाध्यापक ने कई निर्णय लेने पर आश्चर्यचकित रह गए हैं। छात्र ने समय के महत्व को समझाते हुए अध्यापकों को क्लास रूम में भेजना, अनावश्यक घूम रहे छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। गुरुजनों की मौजूदगी में अनामिका, अर्चिता सिंह, ममता गुप्ता, कांति देवी और पल्लवी समेत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए हैं।

हिंदी हिन्...