बाराबंकी, अगस्त 7 -- जैदपुर। स्थानीय कस्बा स्थित नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज में गुरुवार को एक छात्रा अचानक बीमार हो गई। आनन- फानन में उसे सीएचसी पहंुचाया गया। कस्बा के सफदरजंग जाने वाले मार्ग पर स्थित नूर मोहम्मद इंटर कॉलेज में ग्राम मोतीलाल पुरवा निवासी सुभाष की पुत्री उमा कक्षा दस की छात्रा है। गुरुवार को स्कूल में अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा। जैसे ही इसकी जानकारी गुरुजनों को हुई वे आनन फानन में उसे लेकर सीएचसी पहंुचे। इलाज के बाद छात्रा की हालत में अब काफी सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...