गौरीगंज, अगस्त 5 -- अमेठी। अमेठी-धम्मौर मार्ग से रणवीर इंटर कालेज को जाने वाली सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। यह सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क की गिट्टियां बह गई हैं। वहीं गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। इसी सड़क से होकर प्रतिदिन हजारों छात्र कालेज आते जाते हैं। सड़क पर बने गड्ढों में साइकिल फंस जाने से छात्र गिरकर चोटिल होते रहते हैं। अभिभावकों व क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से इस सड़क की अतिशीघ्र मरम्मत करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...