औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा से पहले प्रश्नपत्रों और गोपनीय सामग्रियों का वितरण पूरा कर लिया गया है। प्रखंड स्तर पर अधिकतर विद्यालयों के प्रधानाचार्य सामग्री ले चुके हैं, जबकि जो विद्यालय शेष हैं, उन्हें हर हाल में मंगलवार तक सामग्री उठा लेने का निर्देश दिया गया है। दाउदनगर परखा शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की शुचिता सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और किसी भी स्थिति में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन से जुड़ी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर ली गई है। इस वर्ष बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। वहीं कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाओं के विद्यार्थी पूर्व की तरह सेंटअप परीक्षा से मुक्त रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...