मिर्जापुर, फरवरी 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के हाईस्कूल एवं इंटर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंगलवार को जनपद के दस परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरे के बीच आयोजित की गई। हाईस्कूल के छात्रों की सोसल साइंस और इंटर के छात्रों की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या लगभग 4352 रही। जिसमें 4305 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए जबकि 30 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। सोशल साइंस में 43334 पंजीकृत ,4305 उपस्थित और 29 अनुपस्थित थे। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सब्जेक्ट में 18 पंजीकृत, 17 उपस्थित और एक छात्र अनुपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...