गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड की ओर से गुरुवार को इंटरमीडिएट आर्टस का रिजल्ट जारी कर दिया गया। उसके अनुसार जिलांतर्गत कुल 92.63% विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। जिलांतर्गत पंजीकृत कुल 9037 विद्यार्थियों में 8973 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। उनमें 3138 छात्र और 5835 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में 2825 छात्र और 5487 छात्राएं सहित कुल 8312 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। सफल घोषित परीक्षार्थियों के मामलें में जिले का सूबे में 20वां रैंक है। इंटरमीडिए आर्टस के परीक्षा परिणाम में सफल छात्रों में 555 प्रथम श्रेणी, 2029 द्वितीय श्रेणी और 241 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षा में 90.02 प्रतिशत सफल हुए। उसी तरह सफल छात्राओं में 1603 प्रथम श्रेणी, 3652 द्वितीय श्रेणी और 232 तृतीय श्रेणी से उ...