रामपुर, जुलाई 20 -- मिलक। शनिवार को नगर के रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर भाजपा के बूथ अध्यक्ष विनोद प्रकाश सक्सेना ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह ट्रेन रोज़ाना अप-डाउन करती है। और मिलक क्षेत्र की हजारों जनता इसके रुकने की प्रतीक्षा कर रही है। पत्र में लिखा है कि मिलक, शाहबाद और बिलासपुर-मिलक जैसे दो विधानसभा क्षेत्रों का मिलक प्रतिनिधित्व करता है। यहां की जनता ने लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है। फिर भी इंटरसिटी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का यहां ठहराव नहीं होना दुखद है। उन्होंने नगर मिलक स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग भी प्रमुखता से उठाई है। उन्होंने कहा कि टिकट बुकिंग में होने वाली दिक्कतों से जनता को राहत दिलाने के लिए यह आवश्यक कदम है। अगर...