वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर खड़ी वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार के पैनल में मंगलवार शाम धुआं उठा। सायरन बजते ही तुरंत मैकेनिकल विभाग, विद्युत, रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य विभागों के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी तथा अग्निशामक उपकरणों से आग बुझाई। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी। वाराणसी से भदोही, जंघई, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-24203) प्लेटफार्म संख्या-10 पर खड़ी थी। ट्रेन की रवानगी का समय शाम 5.50 बजे है। शाम लगभग चार बजे मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी कोचों के दरवाजे खोल रहे थे। इसी दौरान अचानक सी-1 कोच के एसी पैनल से धुआं उठा और कोच में लगा सायरन बजने लगा। इसपर मैकेनिकल विभाग के कर्मचारी मौके पर...