मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर। खबड़ा रेलवे गुमटी छह के पास सोमवार की सुबह पाटलिपुत्र-बापूधाम इंटरसिटी की चपेट में आने से रमेश पासवान उर्फ कटेसर की मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन शव को लेकर चले गए। बताया जाता है कि गुमटी बंदी थी। वह गुमटी से दो सौ मीटर पहले ही रेललाइन पार कर खबड़ा स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...