वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी। वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का रविवार शाम एसी फेल होने से यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। एक रेल यात्री ने इसकी शिकायत रेल मदद सेवा पोर्टल पर की। जिसका संज्ञान लेकर उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) ने विभागीय कर्मचारियों को त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। शिकायतकर्ता प्रिंस मिश्रा ने बताया कि बी-2 बोगी का एसी काम नहीं कर रहा है। उसने तत्काल मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद एसी की मरम्मत कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...