चाईबासा, अगस्त 21 -- मझगांव। मझगांव प्रखंड अंतर्गत मवि घोड़ाबंधा परिसर में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के 14 मध्य विद्यालय में इंटरवेंशन क्लास के लिए एस्पायर द्वारा वालंटियर शिक्षक के लिए परीक्षा आयोजित की गई। प्रखंड समन्वयक नारायण मूर्ति ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित 14 मध्य विद्यालय में 6 से 8 वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सहयोग के लिए वालंटियर शिक्षक सात माह अवधि के लिए दिया जा रहा है ताकि आठवीं बोर्ड के बच्चों का सिलेबस पूरा कर बेहतर तैयारी करवाया जा सके। संस्था का उद्देश्य है कि हमारे प्रखंड क्षेत्र का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो और सभी बच्चों का क्लास ट्रांजैक्शन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ होता रहे। बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चे पास हो। वालंटियर शिक्षक के लिए प्रखंड क्षेत्र के लगभग 55 अभ्यर्थी ने परीक्षा द...