मथुरा, मई 30 -- सौंख। ग्राम पंचायत फोड़र के गांव फोड़र में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख गोवर्धन विपिन सिंह ने इंटरलॉकिंग खरंजा व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्रामीण काफी समय से इस मार्ग की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर प्रमुख का सम्मान किया। फोडर में मुख्य रोड से विकास के मकान तक का मार्ग काफी समय से खराब पड़ा था। यहां 100 मीटर मार्ग पर इंटरलॉकिंग खरंजा व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह ने नारियल फोड़कर किया। विपिन सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी, इसको पूरा किया गया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राकेश सिंह, होरीलाल भगत जी, पालेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह बीडीसी, ऊकार बीडीसी, पूरन सिंह, सत्यवीर सिंह, सहाब सिंह, दीवान सिंह, सत्यपाल सिंह, शिव सिंह चाहर, निरंजन सिंह, मुकेश आदि ग्रामीण मौजूद थे।...