भदोही, नवम्बर 21 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम सभा दवनपुर में शुक्रवार को इंटरलाकिंग मार्ग का लोकार्पण प्रमुख बृजमोहन मिश्र ने किया। क्षेत्रीय जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिए। प्रमुख का ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमुख ने कहा कि क्षेत्रीय जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर चलता रहेगा। इंटरलाकिंग मार्ग बनने स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत मिलने के साथ ही जलजमाव से भी निजात मिलेगा। इस मौके पर श्रीराम दूबे, रमेश पाल, जय प्रकाश यादव, दीपक तिवारी, नित्यानंद, कलक्टर ओझा, दिनेश तिवारी, आकाश सिंह, सुरेश सरोज, इमरान, राजेंद्र, करिया, मोहित, दयाशंकर यादव, हैप्पी पाल, लालचंद्र आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...