अंबेडकर नगर, मई 20 -- कटेहरी। ब्लॉक क्षेत्र कटेहरी के मदनगढ़ से सेमरा घाट जाने वाली सड़क पर बनकटवा के पास किए जा रहे इंटरलाकिंग कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। उनका कहना है कि जिस सामग्री का प्रयोग निर्माण में किया जा रहा है, उससे मजबूती तय नहीं हो पाएगी। जल्द ही यह जर्जर हो जाएगा। इंटरलाकिंग के बगल में लगने वाली ईंट अभी से उखड़ना शुरू हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मामले का संज्ञान नहीं लेते। इसी के चलते काम कराने वाले ठेकेदारों का मनोबल बढ़ गया है। इंटरलाकिंग की गुणवत्ता जिस मानक के अनुरूप होना चाहिए था, वह नहीं है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कार्यों की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...