बेगुसराय, सितम्बर 14 -- भगवानपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए पंजीकरण की तिथि निर्धारित कर दी है। जो भी विद्यार्थी 2027 की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे उनका पंजीकरण 24 सितंबर तक किया जाना आवश्यक है। जबकि, सूचीकरण की राशि 21 सितंबर तक जमा होगी। सभी मान्यता प्राप्त प्लस टू संस्थानों के प्राचार्यों को अपने छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardexam.com के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना आवश्यक है। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 है। नियमित कोटि के विद्यार्थी के लिए 515 व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए 915 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है जबकि अन्य बोर्ड से नामांकन लिए नियमित कोटि के विद्यार्थी के लिए 715 एवं स्वतंत्र कोटि के लिए 1115 रुपए शुल्क निर्धारित है।...