रुद्रपुर, जनवरी 29 -- खटीमा। खटीमा की नायरा अलीना ने नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन यूरोप में होने वाली इंटरनेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में नायरा अलीना के शानदार प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। पूर्व नगर मंडल महामंत्री मनोज बाधवा ने बताया कि नायरा अलीना खटीमा की निवासी हैं और उनका परिवार यहीं रहता है। नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने नायरा अलीना के पिता को सम्मानित कर बधाई दी। इस दौरान भाजपा नेता अनवर मलिक, बीडीसी कमलेश सिंह, ठाकुर जितेंद्र सिंह, पॉलीप्लेक्स इम्प्लाइज यूनियन अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह, सभासद नफीस अहमद, विजय कुमार, पूर्व छात्...