लखनऊ, मई 27 -- लेआउट प्लान को अनुमोदन प्राप्त होने के बाद तेजी से शुरू हो सकेगा निर्माण कार्य 8 वर्ष में तीन चरणों के अंतर्गत 1000 एकड़ में बनकर तैयार होगी फिल्म सिटी पहले फेज में बनेगा फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट और फिल्म इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा/लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट "इंटरनेशनल फिल्म सिटी" के निर्माण की राह अब बिल्कुल साफ हो गई है। मंगलवार को निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने फिल्म सिटी का लेआउट प्लान यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) को सौंप दिया। अब यीडा इस प्लान की समीक्षा करेगा और जरूरी अनुमोदन के बाद निर्माण कार्य को औपचारिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा। यह फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में विकसित की जा रही है। पहल...