रांची, अप्रैल 27 -- रांची। इंटरनेशनल डांस डे 29 अप्रैल को है। इस अवसर पर राजलक्ष्मी जुम्बा फिटनेस सेंटर, सेक्टर-2 महिलाओं के लिए स्पेशल जुम्बा और डांस क्लास का आयोजन करेगा। डांस डे पर स्पेशल क्लास में शामिल होने के लिए महिलाएं फोन- 6207458466 या व्हाट्सऐप- 9534612684 पर अपना नाम दर्ज करा सकती हैं। यह सेंटर सिर्फ महिलाओं के लिए है और इसमें प्रशिक्षित ट्रेनर उन्हें जुम्बा के माध्यम से फिटनेस की ट्रेनिंग देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...