गंगापार, सितम्बर 21 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित हिंदू नेपाल इंटरनेशनल जूडो कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो भारत द्वारा झारखंड राज्य में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज जनपद के काशीपुर गांव निवासी आर्यन मिश्रा पुत्र अनिल कुमार मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी श्रीलंका की टीम को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता से इन्होंने अपने क्षेत्र, जिला और राज्य का नाम रोशन किया है। इस विजय पर लोग फोन कर बधाइयां दे रहे हैं। आर्यन ने प्रतियोगिता का श्रेय माता-पिता एवं कोच विजय पुष्कर को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...