नोएडा, मई 15 -- नोएडा। जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह दस बजे के बाद से मरीजों के पर्चे हाथ से बनाए गए। इंटरनेट कनेक्शन में दिक्कत में होने के कारण यह दिक्कत आई, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में सुबह आठ बजे से मरीज पहुंचने शुरू हो गए थे। दो घंटे तक ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। इसके बाद अस्पताल का इंटरनेट कनेक्शन तकनीकी कारणों से बंद हो गया। इसके बाद से दोपहर डेढ़ बजे तक हाथ से मरीजों के पर्चे बनाए गए। हाथ से पर्चे बनाने के कारण मरीजों की लंबी कतार लग गई। ओपीडी के अलावा अस्पताल में चलने वाली अन्य ऑनलाइन सुविधा भी प्रभावित हुई। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी कई आवेदक आए थे, लेकिन उन्हें दो दिनों के बाद बुलाया गया है। सीएमएस डॉ रेनू अग्रवाल ने बताया कि इंटरनेट का तार टूट जाने की वजह से यह परेशानी ह...