श्रावस्ती, फरवरी 14 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सेफर इंटरनेट डे पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीडीओ अनुभव सिंह ने की। कार्यशाला में अधिकारियों व कर्मचारियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग का तरीका बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष माह फरवरी के दूसरे गुरुवार को विश्व स्तर पर सेफर इंटरनेट डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना है व साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखना है। जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि रुपये देने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होता है रुपये लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैन नहीं करना होता है। इससे...