बरेली, जून 7 -- फोटो :: 100 :: सेन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन की महिला विंग ने बहुविषयक कार्यशाला का आयोजन किया। बरेली, मुख्य संवाददाता। सेन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन की महिला विंग की ओर से बरेली क्लब में बहुविषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य महिलाओं को वर्तमान समय की महत्वपूर्ण जानकारियों से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में साइबर एक्सपर्ट शालू यादव ने ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया हैकिंग, और डिजिटल लेनदेन से जुड़ी सावधानियों पर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे इंटरनेट पर सतर्कता को अपनी आदत बनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न करें। कार्यशाला का शुभारंभ अमीता अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि आज की महिला सिर्फ घर की नहीं, बल्कि समाज, बाजार...