कन्नौज, अगस्त 2 -- तालग्राम, संवाददाता। एक मामूली चोट पर दवा लेने गए कक्षा पांच के छात्र की गुरुवार को इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। छात्र की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। वहीं छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामला थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर का है। गांव निवासी एस कुमार पुत्र देवेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर, तिर्वा में कक्षा पांच का छात्र था। परिजनों के मुताबिक करीब दो सप्ताह पहले खेलते समय उसके पैर में हल्की चोट लग गई थी। जो ठीक हो चुकी थी। लेकिन हाल की बारिश में पुराने घाव में दोबारा पस पड़ गया। गुरुवार की शाम वह अपने चचेरे भाई विपिन के साथ इलाज के लिए ताहपुर स्थित एक निजी क्लीनिक पर गया। परिजनों का आरोप है कि क्लीनिक पर मौजूद संतोष नामक कथित डॉक्टर ने घाव जल्दी भरने के नाम पर इंजेक्शन...