गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने एटीएम सर्विस इंजीनियर से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। डासना क्षेत्र में एक एटीएम की सर्विस करके लौटते वक्त अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल और नगदी-औजार रखा बैग लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मैनपुरी के गांव बिक्रमपुर निवासी दयानंद का कहना है कि वह फोरसाइट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एटीएम सर्विस इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में खोड़ा कॉलोनी के नेहरू गार्डन में रहते हैं। दयानंद के मुताबिक 11 अक्तूबर को वह डासना स्थित इंडिया नंबर-वन कंपनी के एटीएम की सर्विस करके लौट रहे थे। जैसे ही वह डासना वार्ड नंबर-छह में मीठा कुआं लोहारों वाली मस्जिद के पीछे की सड़क से गुजर रहे थे तो अज्ञात बदमाशों ने उन...