नोएडा, अक्टूबर 31 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश करने पर मुनाफा होने का झांसा देकर निजी कंपनी के इंजीनियर से 42 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने जब मुनाफे समेत रकम निकालने का प्रयास किया तो उस पर और रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया जाने लगा। ठगी का अहसास होने पर उसने मामले की शिकायत क्राइम थाने की पुलिस से की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाने में दी शिकायत में सेक्टर-134 निवासी रईस अहमद ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। शेयर बाजार में उनकी रुचि है। पूर्व में भी वह निवेश कर मुनाफा कमा चुके हैं। इसी साल जुलाई में वह इंस्टाग्राम पर स्क्राल कर रहे थे, तभी उन्हें शेयर बाजार से संबंधित विज्ञापन दिखा। इसमें बताया गया कि कई कंपनियां और शेयर मार्केट ऐसे हैं, जहां अगर निवेश किया जाए तो कम समय में दो स...