चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। ग्रामीण निर्माण विभाग की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से संदीप कुमार को जिलाध्यक्ष बनाया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन हित में कार्य करने का संकल्प लिया। लोहाघाट के एनेक्सी भवन में गुरुवार को इंजीनियर्स संघ की बैठक हुई। प्रांतीय चुनाव पर्यवेक्षक राकेश कुमार और चुनाव अधिकरी धीरज कुमार की देख-रेख में जनपदीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से हरीश चंद्र को जनपदीय सचिव, कुंदन सिंह को उपाध्यक्ष और सुनील डुंगगराकोटी को वित्त सचिव बनाया गया। प्रांतीय पर्यवेक्षकों ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश जोशी, महासचिव चितरंजन जोशी, वित्त सचिव राकेश कुमार, मंडलल अध्यक्ष धीरज कुमार, मंडल सचिव ऋषभ साह, बीएम आर्या, एसएम खान और एलएम जोशी मौजूद रहे। --

हिंदà¥...